देवरीकला-: नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद शिक्षा केंद्र देवरी में मंगलवार 3 जनवरी को विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी अखिलेश मिश्रा, डाइट सागर से प्रवीण गौतम,यशवंत सहायक समन्वयक सागर के द्वारा सरस्वती पूजा उपरांत कार्यक्रम को गति दी गई। बीआरसी देवरी ब्रह्मानंद बचकैया के द्वारा बताया गया कि शिक्षा सभी का अधिकार है, सभी साक्षर बने। जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अध्याय 21 के प्रावधानों के अनुसार प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ाने हेतु 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को नवसाक्षर करने हेतु "नव भारत साक्षरता कार्यक्रम" संचालित किया जा रहा है। प्रवीण गौतम ने बताया कि प्रदेश में सभी जिले, विकास खंड एवं संकुल स्तर पर सह समन्वयक साक्षरता रखें जाना है। प्रशिक्षण के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने सीईओ जनपद पंचायत देवरी से प्रौढ़ शिक्षा कमेटी गठन के संबंध में भेंट की, सीओ मैडम ने आश्वासन दिया। ओम नारायण ठाकुर सहायक प्रौढ़ शिक्षा समन्वयक ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में उपस्थित विजय ध्रुवे प्राचार्य महाराजपुर, मुकेश साहू प्राचार्य चिरचिटा, मदन चौधरी प्राचार्य सिंगपुर, प्रभात लोधी प्राचार्य रसेना, समस्त जन शिक्षक एवं आर एल वर्मा, सरल शराफ, आकांक्षा ठाकुर, प्रमोद कुमार चौबे एवं राजकुमार गौड़ शामिल रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया
संवाददाता - रामबाबू पटैल, देवरी कला, जिला सागर
0 टिप्पणियाँ