केसली-:विकासखंड केसली के कुशवाहा समुदाय के लोगों ने एकत्रित होकर बीते दिनों जैसीनगर पुलिस थाना अभिरक्षा में कृतेश पटैल की हुई मौत के संबंध में उच्च स्तरीय जाँच हेतु पुलिस अधीक्षक के नाम केसली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा दिये गये ज्ञापन कुशवाहा समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन उक्त आरोप लगाते हुए जल्द ही हुई घटना क्रम की स्पष्ट जाँच एवं दोषियों पर कार्यवाही की जल्द माँग की है साथ ही कुशवाहा समुदाय संगठन के पदाधिगणों चेतावनी देते हुए जाँच कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन एवं हड़ताल धरना पर बैठने की बात कही जिसकी पूर्णं जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ज्ञापन में प्रदेश कांग्रेस सचिव कमेटी हरीशचंद्र लोधी (गुड्डू भैया अमोदा)रमेश पटैल नंदराम कलू राममिलन वृजमोहन पटैल दीपक सुनील सहित एड.अनिरूध्द सिंह सहित कुशवाहा समुदाय के लोग मौजूद रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, देवरी कला /केसली जिला सागर
0 टिप्पणियाँ