सागर/देवरी कला-:जवाहर वार्ड में किया गया मुख्यमंत्री जन सेवा हितग्राही मूलक शिविर का आयोजन MAU TV NEWS

देवरी कला- मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर का आयोजन जवाहर वार्ड में किया गया मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के माध्यम से विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन,संबल कार्ड,कामकाजी महिला कार्ड के आवेदन प्राप्त हुए जनसेवा शिविर में 100 आयुष्मान कार्ड,100 संबल कार्ड बांटे गए जन सेवा शिविर के माध्यम से 72 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र,50 आयुष्मान कार्ड,50 कामकाजी महिला कार्ड वितरित किए गए मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन,पूर्व विधायक डॉ भानु राणा,वार्ड पार्षद शिक्षा सभापति माया सुनील प्रजापति,मंडल अध्यक्ष दीपेश जैन,रेशु सुनील कबीरपंथी,आनंद दीक्षित,राजा गुप्ता,हल्ले प्रजापति सहित हितग्राही वार्ड वासी शामिल रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, देवरी कला, जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ