देवरी कला/महाराजपुर-:सरस्वती शिशु मंदिर महाराजपुर में हुआ मातृ सम्मेलन का आयोजन MAU TV NEWS

देवरी कला/महाराजपुर-:रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर उच्च./माध्य. विद्यालय महाराजपुर  में "मातृ सम्मेलन कार्यक्रम"का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सुनीता जैन एवं कुमारी अर्जिता पाठक विशिष्ट अतिथि सीमा हर्दया अतिथि श्रीमती मीरा कुर्मी प्राचार्य लखन कुमार गोस्वामी आचार्य श्री लाल सिंह ठाकुर, सुनील भारद्वाज, आत्मस्वरूप ब्यास, ऋषभ पांडे ,विनोद पटेल, मनीष भटेले,संतोष भटेले एवं दीपेश चौबे ,दीपेन्द्र दांगी सौरभ प्रजापति भरत काछी एवं समस्त दीदियां व अन्य अभिभावक माताएं सम्मिलित हुई कार्यक्रम का संचालन अंगूरी टिकरया द्वारा अतिथि सुनील भारद्वाज द्वारा एवं अतिथि स्वागत अनीता तिवारी द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य लखन गोस्वामी के द्वारा उपस्थित पत्रकार बंधु समेत सभी का आभार व्यक्त किया गया
संवाददाता - रामबाबू पटैल, देवरी कला, जिला सागर

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ