सागर/देवरी कलां-: आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला झुनकू ग्राम में मंगलवार दिनांक 2 अगस्त 2022 को किया गया आयोजन का शुभारंभ झुनकू ग्राम के सरपंच महेश पटेल के द्वारा भारत माता एवं स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों पर दीप माला एवं रोरी द्वारा किया गया संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार चौबे द्वारा बताया गया कि 15 अगस्त 2022 को देश आजादी के 75 वीं वर्षगांठ मनाएगा साथ ही बताया गया आजादी के अमृत महोत्सव आजादी की ऊर्जा का अमृत है यानी स्वतंत्रता सेनानियों की स्वाधीनता आत्मनिर्भरता संकल्पों और नए विचारों का अमृत है शासकीय नेहरू कॉलेज देवरी से धर्मेंद्र अलावा ने बताया कि आजादी के 75 वर्षगांठ को मनाने के लिए 75 हफ्ते पहले आजादी का अमृत महोत्सव का आगाज हुआ देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने 12 मार्च 2021 को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में इस आजादी का अमृत महोत्सव का उद्घाटन किया था बी आर सी आर सी यादव जी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वीर सपूतों की याद में उनके बलिदान योगदान एवं देश को आजाद कराने में जो आहुतियां दी गई हैं, उनका अमृत है यह महोत्सव सभी बच्चों को वीरों की जीवनी के बारे में ज्ञान कराना है यह महोत्सव कार्यक्रम के अंत में प्रमोद कुमार चौबे ने अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत श्रीफल पेन एवं काफी भेंट कर सम्मान किया एवं बच्चों को लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य अतिथि महेश पटेल सरपंच जी एवं बीआरसी आर सी यादव बीईओ आर के जैन प्राचार्य शरद विश्वकर्मा जन शिक्षक दिनेश दीक्षित नेहरू कालेज से अभिषेक गोयल धर्मेंद्र अलावा ग्राम पंचायत से सचिव प्रथम सिंह राजपूत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ शोभाराम यादव जय विश्वकर्मा स्कूल स्टाफ से प्रेमलता नामदेव सरोज सेन एवं पालक शिक्षक संघ से विनीता चौबे अध्यक्ष मुकेश कुर्मी और पालक उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया
संवाददाता - रामबाबू पटेल, देवरी कला, जिला सागर
0 टिप्पणियाँ