देवरी कला-:वास्तविक भारत पार्टी द्वारा देवरी नपा को सौंपा गया ज्ञापन

देवरी कला-:देवरी नगर के सभी वार्डों में मच्छर मारने के लिए फॉग मशीन एवं पाउडर के छिड़काव के लिए वास्तविक भारत पार्टी ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी देवरी के नाम ज्ञापन सौंपा बरसात के मौसम में देवरी नगर के वार्डों में जलभराव के कारण गंदगी फैल रही है और इसमें मच्छर एवं जहरीले जीव जंतु भी पनप रहे हैं जिसके कारण नगर वासियों के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ रहा है नगर के नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वास्तविक भारत पार्टी ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उल्लेख किया है की सभी वार्डों में पाउडर का छिड़काव किया जाए नालियों की साफ-सफाई की जाए और फोग मशीन भी सभी वार्डों में चलाई जाए यदि तीन दिनों में यह कार्य नहीं किया तब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवरी के नाम ज्ञापन दिया जाएगा वास्तविक भारत पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहनलाल रैकवार का कहना है की वार्डों में कहीं भी पाउडर का छिड़काव नहीं किया जा रहा है नगर पालिका अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करें और सभी वार्डों में पाउडर का छिड़काव करें ज्ञापन सौंपने में वास्तविक भारत पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहन लाल रैकवार नसीम खान धर्मेंद्र कोष्टी शोयब खान राघव गुप्ता इमरान खान राहुल अहिरवार समीम खान नसीम खान एवं देवरी नगर के आम नागरिक उपस्थित रहे
संवाददाता - रामबाबू पटेलसागर,  देवरी कला, जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ