देवरी कला- जन जन के चहेते समाजसेवीयो में श्रेष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता अलकेश जैन के 44 वें जन्मदिन के अवसर पर स्व.श्रीमती त्रिवेणी लख्मीचंद स्मृति सेवा न्यास समिति देवरी द्वारा श्री सद्गुरु संघ ट्रस्ट चित्रकूट के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन आज दिनांक 8अगस्त 2022सोमवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नामदेव मुहल्ला स्थित त्रिवेणी बगीचा लक्ष्मी वार्ड में किया जाएंगे मोतियाबिंद के मरीजों को समिति द्वारा चित्रकूट ऑपरेशन के लिए रिफर किया जाएगा
अनेक वर्षों से समाज सेवा व वृद्ध जनो की आंखों का नि:शुल्क आपरेशन करा कर उन्हें चस्मा वितरण करते हैं
संवाददाता - रामबाबू पटेल ,देवरी कला, जिला सागर
0 टिप्पणियाँ