सागर/देवरी कला-: देवरी प्राथमिक शाला झुनकू मे अंकुर अभियान के तहत लगाए गए 20 पौधे Mau Tv News

देवरी कलां-: अंकुर अभियान मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना के तहत शासकीय प्राथमिक शाला झुनकू ग्राम में सोमवार को 20 विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए सभी पौधे संस्था प्रधान प्रमोद कुमार चौबे ने स्वयं के व्यय पर अपनी शाला में लगाएं साथ ही बच्चों एवं स्कूल स्टाफ ने तत्परता दिखाई एवं पौधे लगाने में सहयोग प्रदान किया संस्था में लगाए गए पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी शिक्षक और बच्चों ने उठाई शिक्षकों द्वारा सावन के तीसरे सोमवार की बधाई बच्चों को दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना अंकुर कार्यक्रम एवं ऊर्जा संरक्षण के अंतर्गत देवरी तहसील की सभी संस्थाएं अधिक से अधिक पौधारोपण कर ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़कर ऊर्जा संरक्षण एवं स्वच्छ पर्यावरण को सफल बनाने में सहयोग करें यह सरकार के हिसाब से तो महत्वपूर्ण है ही पर अपने जीवन एवं बच्चों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए पुनः प्रमोद कुमार चौबे ने सामाजिक संगठन पर्यावरण प्रेमी शासकीय कर्मचारी एवं सभी नगर वासियों से अपील की है कि 28 जुलाई हरियाली अमावस्या से 15 अगस्त के बीच चलने वाले पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण करें एवं वायुदूत ऐप पर पौधारोपण करते हुए फोटो भी अपलोड करें
संवाददाता - रामबाबू पटेल देवरी कला जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ