सागर/देवरी कला-: वृक्षारोपण करना हमारा सामाजिक कर्तव्य एवं प्रकृति के प्रति दायित्व -:अभिषेक (बड़कुल)जैन पिता की स्मृति में किया वृक्षारोपण Mau Tv News

 देवरीकला-:देवरी नगर के तिलक वार्ड में वृक्षारोपण की अनोखी पहल दीपक बड़कुल ने अपने पिता स्व.श्री राजेंद्र बड़कुल की स्मृति में तिलक वार्ड मे मेन रोड के किनारे सभी की स्वीकृति के बाद सात स्थानों पर घरों के आगे पौधारोपण किया गया हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम जिस जगह रहते हैं वहां का वातावरण हरा-भरा कर देना चाहिए प्रत्येक नागरिक को हर वर्ष वर्षा ऋतु में एक या दो जाली लगाकर पौधारोपण करना चाहिए जिससे कि वातावरण में प्रदूषण ना फैले व शुद्धता बनी रहे और सभी को आक्सीजन मिलती रहे
वृक्ष ही प्रकृति की शान है और व्यक्तित्व ओर परोपकार की पहचान है

"वृक्ष प्रकृति के भूषण हैं करते दूध प्रदूषण हैं"

वृक्षारोपण के दौरान सभी वरिष्ठ जन दीपक बड़कुल मुकेश जैन देवेंद्र तिवारी एवं युवा साथी दुर्गेश प्रजापति मनु मिश्रा राजकुमार घोसी सभी ने श्रमदान के साथ-साथ अपनी सहभागिता दी
संवाददाता - रामबाबू पटेल देवरी कला जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ