भोपाल-:सावन के प्रथम सोमवार को सौरभ कुर्मी ने प्रथम बार किया रक्तदान कैंसर से पीड़ित व्यक्ति की बचाई जान Mau Tv News

भोपाल-:भोपाल की जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल में कैंसर पीड़ित व्यक्ति को "ओ" पॉजिटिव रक्त की जरूरत थी सौरभ कुर्मी बीना के रहने वाले हैं और वह मेडिकल स्टुडेंट है उन्हें जैसे यह सूचना मिली कि कैंसर पीड़ित व्यक्ति को जरूरी रक्त की आवश्यकता है तो उन्होंने भोपाल पहुंचकर कैंसर पीड़ित व्यक्ति को रक्तदान किया और सौरभ कुर्मी का कहना है अगर फिर कभी किसी को जरूरत पड़ी तो मैं फिर से रक्तदान करता रहूंगा और समाज सेवा करता रहूंगा और उन्होंने कहा है वह ज़िंदगी ही क्या काम की जो अपने देश के लोगों  के काम ना आ सके
संवाददाता - रामबाबू पटेल जिला सागर भोपाल
Mau Tv News
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ