दबंगों को भनक लगी कि वह चनाव लड़ने वाला है घर में घुसे और उसकी पत्नी को मार दी गोली

चुनाव की रंजिश को लेकर घर में घुसकर महिला को मारी गोली , ग्वालियर उपचार के लिए किया रेफर, उपसरपंच जी के चुनाव का फॉर्म भरना चाह रहा था घायल पीड़िता का पति

भिण्ड| मौ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बमरौली में उपसरपंच की रंजिश को लेकर रविवार देर रात्रि 10: बजे के लगभग गांव के ही पिता पुत्रों ने एक राय होकर घर में अकेली महिला पर चलाई गोलियां महिला की पीठ में लगी गोली घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौ से ग्वालियर उपचार हेतु किया रेफर कर दिया।

पुलिस थाना मौ के मुताबिक। कि घायल महिला रामा देवी पत्नी मनोज यादव उम्र 35 वर्ष घर पर अकेली थी । महिला के मुताबिक गांव के नारायण सिंह यादव पुत्र देवी सिंह यादव, प्रमोद यादव पुत्र नारायण सिंह यादव ,राजबहादुर यादव पुत्र नारायण सिंह यादव, ने महिला के पति मनोज यादव को उप सरपंच चुनाव ना लड़ने से मना किया था । लेकिन पता चला कि मनोज उपसरपंच का फार्म भरने की तैयारी कर रहा है। जिसके बाद पिता पुत्र एक राय होकर महिला के घर पर देर रात्रि गाली गलौज करने लगे और उपसरपंच ना बनाने और चुनाव ना लड़ने की दोष देने लगी महिला ने बताया कि घर पर उसके पति और पुत्र नहीं है। आने पर हम उन्हें बता देंगे लेकिन उन लोगों ने महिला के ऊपर गोलियां चलाई जिसमें की एक गोली महिला की पीठ में जा लगी । गोली लगने से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु लाया गया। चिकित्सकों ने उसे तत्काल ग्वालियर जिला अस्पताल उपचार हेतु रेफर किया है ।महिला के बयानों के आधार पर तीनों लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है।
*कथन -/ अपराधियों पर पूर्व में भी चुनावी रंजिश को लेकर हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज है ।जिसमें यह लोग सजा काट कर आए हैं। मामला पंचायत चुनाव और जमीनी विवाद का भी बताया गया है।*
संजीव तिवारी
थाना प्रभारी मौ
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ