सागर-:देवरी तहसील के ग्राम इमझिरा मे बनेगा भव्य रविदास मंदिर,शिलान्यास तथा भूमिपूजन रामदयाल शास्त्री प्रदेश धर्माचार्य संत मथुरादास संत सेवक विश्रामदास द्वारा किया गया Mau Tv News

देवरी - देवरी क्षेत्र के ग्राम इमझिरा मे बनेगा भव्य रविदास मंदिर जिसका शिलान्यास भूमिपूजन रविवार को किया गया इस मंदिर का निर्माण ग्राम के सभी अहिरवार समाज के लोगो के विशेष योगदान से हो रहा है मंदिर के शिलान्यास भूमिपूजन से पहले गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे हजारो संख्या लोग उपस्थित रहे उसके बाद रामदयाल शास्त्री प्रदेश धर्माचार्य संत मथुरादास जी,संत सेवक विश्रामदास द्वारा शिलान्यास तथा भूमिपूजन किया गया और झंडा गाढ़ा गया उसके बाद संत रविदास जी की आरती की गई इस दौरान लोगो मे भारी उत्साह देखा गया भूमिपूजन होने के बाद संत शिरोमणि रविदास जी की अमृत वाणी की गई अमृत वाणी संत रामदयाल शास्त्री के मुखारविंद से की गई संत जी के द्वारा संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया और संत रविदास जी की दिखाई हुई राह पर लोगो को चलने को कहा गया एवं शास्त्री जी के द्वारा प्रमुख रूप से शिक्षा की बात कही गई उन्होंने कहा कि हमे अपने बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनी चाहिए हमे अपने जीवन मे कभी मास मदिरा एवं नशा आदि का सेवन नही करना चाहिए अमृत वाणी के बाद उपस्थित सभी लोगो के द्वारा भंडारा चखा गया और रात मे भजन संध्या कार्यक्रम रखा गया जिसने बुंदेली कलाकार विष्णु सुर्यवंशो के द्वारा प्रस्तुत दी गई
       
इस कार्यक्रम मे बाहर से पधारे संत रामदयाल शास्त्री जी प्रदेश धर्माचार्य पाटन वाले, संत श्यामसुंदर सेवक विश्रामदास संत अमरकंटक रमेश बाबा श्रवण दास आदि संतो का विशेष आगमन हुआ
मंदिर निर्माण तथा कार्यक्रम के आयोजक कर्ता कनई अहिरवार मोहन अहिरवार बृजलाल अहिरवार धरम अहिरवार डेलन अहिरवार खुमान अहिरवार गम्मत अहिरवार रतिराम अहिरवार चेतराम अहिरवार कांशीराम तेजी राजेश राजेंद्र कड़ोरी गुमान आदि लोगो का विशेष योगदान रहा
संवाददाता - रामबाबू पटेल
जिला सागर

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ