गोटेगांव-:आज रिपटा कॉम्लेक्स नरेश बिलवाल जी के निवास में कांग्रेस पार्टी की निकाय चुनाव से संबंधित अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक में नगर पालिका प्रभारी करण सिंह चौहान सह प्रभारी खुर्शीदा अंसारी ने नगर पालिका चुनाव के संबंध में वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर नगर के विभिन्न वार्डों से पार्षद का चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्तियों के बायोडाटा लेकर प्राप्त किए प्रभारी करण सिंह चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसार सभी प्रत्याशी के बायोडाटा लिए जा रहे हैं प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया की विधिवत घोषणा प्रदेश कांग्रेस के द्वारा की जाएगी इस बैठक में विशेष रुप से
मंडल अध्यक्ष द्वारका राजपूत मुकेश बिलवाल सरदार राजपूत नरेश बिलवार लक्ष्मीनारायण तिवारी टिंकू अग्रवाल दीनू छिरा संजू चौहान बबलू राजपूत दीपक नेमा मयंक छिरा शरीफ खान बिहारी चांदोलिया विवेक नामदेव गंगाराम महोबिया रामजी ठाकुर अमित राय कैलाश झारिया संभव जैन राजीव चौकसे सेजल सोनी एवं अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे
संवाददाता -: रामबाबू पटेल
जिला नरसिंहपुर
0 टिप्पणियाँ