सागर -:सभी जगह समान शिक्षा नीति लागू होनी चाहिए जिससे कि समस्त अधिकारी कर्मचारी कलेक्टर किसान चपरासी मजदूर के बच्चे एक समान स्कूल मैं बैठकर एक समान शिक्षा ले सकें --:डां. सुनीलम Mau Tv News

सागर-: शिक्षा के व्यवसायीकरण और माफिया करण से, आज शिक्षा आम आदमी के लिए, गरीब के लिए, सपना बनती जा रही है । सबको शिक्षा, एक सी शिक्षा, कम से कम खर्चे में शिक्षा, के साथ शिक्षा से माफ़िया खत्म करने शिक्षा क्रांति परिवर्तन आंदोलन का अनिश्चितकालीन धरना किया जा रहा है।  23 मार्च 2022 से चल रहे इस आंदोलन को आज 89 वे दिन धरने पर बैतूल मुलताई के पूर्व विधायक डॉ सुनीलम जी समाजवादी पार्टी उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि सरकार को हर ब्लाक स्तर पर नेवर हॉट स्कूल खोला जाए जिसमें उस स्कूल के क्षेत्राधिकार में आने वाले समस्त अधिकारी कर्मचारी कलेक्टर किसान चपरासी मजदूर के बच्चे एक समान स्कूल मैं बैठकर एक समान शिक्षा ले सकें, और यही भी कहा समस्त स्कूलों कॉलेजों और विश्वविद्यालय के छात्रों को इस आंदोलन में सक्रिय रूप से जुड़कर समान शिक्षा नीति लागू करवाने के लिए आगे आना होगा , ओबीसी क्रांति सेना के तत्वाधान में सम्राट अशोक क्रांति सेना, लोधी सेना, विद्यार्थी मोर्चा, एवं सर्व समाज छात्र संगठनों द्वारा यह अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाया जा रहा है। आंदोलन की मुख्य मांगे इस प्रकार हैं :-
नंबर 1.  सागर में 2010 से घोषित उच्च राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय खोला जाए ।
नम्बर 2 .फर्जी डिग्री बांटने वाले बनाने वाले समस्त स्कूल महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय की मान्यता रद्द की जाए।
 नंबर 3 केंद्रीय विश्वविद्यालय में 50 छात्रों को आरक्षण दिया जाए।
 नंबर 4 शिक्षा का निजीकरण बंद किया जाए
 नंबर 5 एक समान शिक्षा नीति की लागू की जाए।
नंबर 6 सर हरिसिंह गौर साहब जी को भारत रत्न दिया जाए।
 नंबर 7 शिक्षा माफिया खत्म किया जाए स्वास्थ्य माफिया खत्म किया जाए।
 नंबर 8 शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, नेता, मंत्रियों, विधायकों,सांसदों, के बच्चों को शासकीय स्कूल में पढ़ाना अनिवार्य किया जाए आज धरने पर एडवोकेट देवेंद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी क्रांति सेना लक्ष्मी कुशवाहा जी रजनी कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट अशोक क्राँति सेना गोविंद लोधी अभिनय श्रीवास धनसिंह लोधी पूजा शर्मा निकिता शर्मा और मैडम जानवी राजीव गोष्टी श्रीराम सिंह डॉक्टर गीता पटेल हेमराज लोधी मुकेश पटेल सभी क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं ने करने पर पहुंचकर आदरणीय विधायक डॉ सुनीलम जी का स्वागत किया 
संवाददाता - रामबाबू पटेल , जिला सागर
मध्यप्रदेश Mau Tv News
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. अति आवश्यक है आमजन व गरीब, मजदूर,परिवारों के लिए शिक्षा का व्यवसायीकरण, भ्रष्टाचार,खत्म कर समान शिक्षा नीति लागू की जाय ।

    जवाब देंहटाएं