देवरी-: आज दिनांक 17/06/2022 विकासखंड देवरी में प्रवेशोत्सव विकासखंड की सभी प्राथमिक माध्यमिक शालाओं में धूमधाम से मनाया गया एवं बच्चों का स्वागत किया गया। बीआरसी शरद विश्वकर्मा ने बताया, प्रवेश उत्सव 3 चरणों में संचालित किया जाएगा। "स्कूल चले हम" अभियान का प्रथम चरण 17 जून 2022 से 21 जुलाई 2022 तक संचालित किया जाएगा। जिसके प्रथम चरण में शाला प्रबंधन समिति की बैठक प्राथमिक माध्यमिक हायर सेकेंडरी शालाओं में प्रबंधन समिति एवं विकास समिति की बैठक का आयोजन, छात्रों को विशेष भोजन,छात्रों के नामांकन, छात्रों की उपस्थिति, छात्रों की उपलब्धि स्तर, शासन द्वारा समय-समय पर जारी नवीन शैक्षणिक निर्देश, अध्ययन अध्यापन की प्रस्तावित कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई। शिक्षक प्रमोद कुमार चौबे ने बताया दिनांक 18 जून को बाल सभा का आयोजन प्रत्येक विद्यालय में होगा एवं बाल सभा में माई की बगिया एवं विद्यालय स्वच्छता तथा अनुशासन हेतु गतिविधियां संचालित की जाएगी। एक्सीलेंस देवरी, प्राथमिक/माध्यमिक शाला झुनकू ग्राम, मानेगांव, चिरचिटा सुखजू, सिल्कूही, आदिवासी टोला डौंगर सलैया, बालक शाला देवरी, बिजौरा खामखेड़ा, बीना, रामटेक, माध्य शाला डौंगर सलैया, रीछई, कोपरा, सिमरिया हर्राखेडा, छीर, खतौला, रायखेड़ा, झमरा, मढ़पिपरिया, जैतपुर, ग्वारीखुर्द, रायखेड़ा, सरखेड़ा, अनंतपुरा, पिपरिया, रामखेड़ी, समनापुर खुर्द, बिजौरा, भौरया, गगई, पीएस/एमएस बूढ़ी मुआर,चंदेना, बैसिक शाला, बहेरिया रामगढ़ एवं विकासखंड की सभी प्राथमिक माध्यमिक शालाओं में विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बच्चों को पुस्तकें एवम् मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर शिक्षक पालक संघ के अध्यक्ष उपस्थित रहे। शिक्षकों ने छात्र-छात्राऔं को आशीर्वाद दिए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संवाददाता - रामबाबू पटेल - देवरी कला - जिला सागर
0 टिप्पणियाँ