Sagar -:नगर पालिका देवरी की नई अध्यक्ष बनीं श्रीमती सरिता संदीप जैन, शुभचिंतकों ने दी बधाई।The State Halchal News

देवरी कला:-देवरी नगर पालिका में लंबे समय से चले जा रहे घमासान के बाद 29 अगस्त शुक्रवार को नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव आर के कार्तिकेय द्वारा आदेश जारी करते हुए श्रीमती सरिता पति संदीप जैन को नगर पालिका के अध्यक्ष पद का प्रभार आगामी आदेश तक के लिए सौंपा गया है।इसके बाद शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर श्रीमती सरिता संदीप जैन ने अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया इस दौरान नगर पालिका के कर्मचारी और पार्षदों ने  नवनियुक्त अध्यक्ष को को बधाई प्रेषित की।इस दौरान सरिता संदीप जैन ने बताया है सच्चाई की जीत हुई,सत्य कभी पराजित नहीं होता है भले ही देर कितनी लग जाए और आज आखिरकार सत्य की विजय हुई और अब देवरी का लंबे समय से रुका हुआ विकास फिर तेज गति से शुरू होगा और देवरी स्वच्छ और सुंदर देवरी बनेगी इस दौरान उमेश पलिया,नारायण वाल्मीकि,श्रीमती सुनीता दामोदर लोधी,सुनील रिछारिया,भारतेंदु मोंटू सिंह राजपूत,काशीराम पटेल,दिलीप कोष्टी,अजीत धुर्वे उपयंत्री,मुकेश नामदेव,शंभू वाल्मीकि,और देवेंद्र पलिया,मोनू भटेले,सहित सभी पार्षद और कर्मचारी मौजूद रहे।पिछले फरवरी 2024 से पी आई सी भंग होने के बाद लगातार 12 पार्षद अध्यक्ष के विरोध में लामबंद थे और विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्र के विधायक बृज बिहारी पटेरिया द्वारा विधानसभा में अध्यक्ष को हटाए जाने को लेकर प्रश्न भी लगाया था इसके बाद प्रशासन ने 25 अगस्त को अनियमिताओं में दोषी पाए जाने पर अध्यक्ष को पद से पृथक करते हुए,29 अगस्त को अध्यक्ष का प्रभार श्रीमती सरिता संदीप जैन को सौंपने के लिए आदेश जारी किया है।



Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ