भिण्ड I असवार थाने के एसआई अभिषेक राय ने असवार थाना क्षेत्र के लिलवारी गाँव से गायब हुई नाबालिक एक बालिका को मुखविर की सूचना पर से उत्तरप्रदेश के नोएडा के कासना से बरामद कर लिया है पुलिस के मुताबिक उक्त बालिका को आरोपी किसी अन्य स्थान पर ले जाने की फिराक में थाI मगर पुलिस की सक्रियता से उक्त बालिका को दस्तयाब किया गया है और इस मामले में आरोपी अतुल यादव पुत्र सुखराम यादब निवासी सोरार थाना नसीधपुर को गिरफ्तार किया गया हैI विदित रहे कि उक्त बालिका को गायब होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने असवार थाना पुलिस को कड़े निर्देश दिए थे, इस थाना क्षेत्र में पूर्व के कई दिनों में अन्य बालिकाएं भी गायब हुई है, लेकिन थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक राय ने समय रहते ही सभी बालिकाओं को दस्तयाब भी किया है
0 टिप्पणियाँ