सागर-:परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को आहार कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ बीना जी क्षेत्र कमेटी शांति धाम बीना जी अध्यक्ष अल्केश जैन कोयला वालों को Mau Tv News

सागर-: मेरे गुरुवर मेरे भगवन संत शिरोमणि आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर महाराज का जैन तीर्थ क्षेत्र पटनागंज रहली से लंबा बिहार चल रहा है 2 जून को आहारचर्या नरसिंहपुर से 12 किलोमीटर आगे भूसा ग्राम में शांतिधाम कमेटी बीना बारह देवरी जिला सागर के यशस्वी अध्यक्ष अलकेश जैन श्रीमती नेहा जैन अभी मैत्री अन्नू हरया पंकज सराफ कल्लू चौधरी रोहित सिंघई नीरज सराफ के यहां हुई पूरे परिवार के पुण्य की बहुत बहुत अनुमोदना
संभावित दिशा- हर्रई अमरवाड़ा छिंदवाड़ा की ओर लगभग 120 किमी खुरई ग्रीष्मकालीन प्रवास संत शिरोमणि आचार्य गुरुदेव विद्यासागर जी महामुनिराज के परमप्रभावक शिष्य निर्यापक मुनि श्री सम्भवसागर जी ससंघ 10 पिच्छी का प्रवास धर्मनगरी खुरई को प्राप्त हुआ हैं गुरुदेव की कृपा खुरई वालों पर हमेशा बनी रहती
श्रीआंनदधाम आनंदधाम तीर्थ की कृपा खुरई के लिए निर्यापक मुनिश्री सम्भवसागर जी ससंघ10पिच्छी धर्मनगरी खुरई में विराजमान हैं आज की आहार चर्या श्रेष्ठी श्रीमति स्नेह आकांक्षा हरीश विनोद भट्ट जैन परिवार जैन परिवार को प्राप्त हुआ है हम सभी उनके पुण्य की अनुमोदना करते है
संवाददाता - रामबाबू पटेल
जिला - सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ