भिण्ड : हिंदी उर्दू साहित्य मंच ने दिया संदेश "शिक्षित हो हमारा देश" | Mau Tv News

मौ| हिंदी उर्दू साहित्य संगम मंच के द्वारा हिंदू नव वर्ष पर आदिवासी एवं पिछड़ी बस्तियों में कॉपी पेंसिल गरीब बच्चों को निशुल्क वितरण की गई एवं शिक्षा के लिए जागरूक भी किया गया जिसमें मंच के द्वारा गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का इंतजाम भी किया गया । 
हिंदी उर्दू साहित्य संगम मंच के द्वारा बताया गया कि शिक्षा ही वह मास्टर चाबी है जिस से दुनिया का हर ताला खुलता है हमें और आपको गरीबों को मजदूरों को किसानों को जरूरतमंदों को जो शिक्षा हासिल करने में किसी ना किसी कारण बस अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं उन्हें मजबूत करने का काम करना चाहिए और मंच के द्वारा यह भी बताया गया कि दुनिया के सारे इंसानों को मानवता सेे काम करना चाहिए यह हमारी जिम्मेदारी भी है और गरीबों का हम पर हक भी है एवं मंच के द्वारा यह भी बताया गया कि अगर हम शिक्षित होंगे तो दुनिया का कोई भी तबका हमारा शोषण नहीं कर सकता । नाहीं हमें कोई तोड़ सकता है । 
देश को मजबूत करने के लिए एकता की और शिक्षा की बहुत जरूरत है हमें अपने भारत देश को मजबूत बनाने के लिए शिक्षा बहुत ही ज़रूरी है।

Report- Ajay Kushwah (Chief Editor)
Mau Tv News

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ