भिण्ड: मौ जागा सरकार हनुमान मंदिर पर किया गया विशाल दंगल का आयोजन | Mau Tv News


मौ =मौ गोहद रोड पर लामी के ताल में स्थित जागा सरकार हनुमान जी पर विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें कई पहलवानों ने अपने दांव पेज दिखाएं हजारों की भीड़ में दर्शकों ने इस दंगल मैं हुई पहलवानों की कुश्तियां का आनंद लिया इसमें आखिरी कुश्ती ₹21000 का इनाम की इंटरनेशनल रेसलर पहलवान विक्रम यादव फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश से एवं पहलवान बल्लू गुर्जर सुकान्ड जिला भिंड मध्य प्रदेश के बीच हुई  कुश्ती 19 मिनट 40 सेकंड चली दोनों ही पहलवान ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन रैफरी के द्वारा कुश्ती को 2 मिनट दिए गए थे उसी 2 मिनट के समय में विक्रम यादव ने बल्लू पहलवान  सुकांड को चित कर दिया सेकंड पहलवान की कुश्ती भारत सिंह आगरा विक्की शिवपुरी के बीच हुई जिसमें दोनों पहलवानों ने अच्छा प्रदर्शन किया और कुश्ती बराबर पर छूटी बताया जा रहा है कि जागा सरकार हनुमान जी पर यह दंगल प्रत्येक वर्ष लगाया जाता है दंगल का आयोजन जागा सरकार समिति द्वारा किया गया था जागा सरकार के भक्तों वकील यादव गोरा यादव जितेंद्र यादव आजाद खान रेफरी ज्ञान सिंह पहलवान बलवीर यादव के देखभाल में दंगल का आयोजन किया गया

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ