मौ। मौ नगर में सर्व हिंदू समाज द्वारा भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में विशाल भगवा यात्रा निकाली गई जो गोलंबर स्थित श्री नरसिंह भगवान के मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों गोलंबर तिराया हटवारा ऊपर टोला रामलीला भवन कटरा मोहल्ला धनाई मोहल्ला बस स्टैंड होते हुए पुनः नरसिंह मंदिर पंहुच कर यात्रा का समापन हुआ यात्रा का नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया सबसे खास बात यह रही कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी पुष्प वर्षा कर स्वल्पाहार कराकर स्वागत किया । यात्रा में युवाओ का उत्साह अति चरम पर देखा गया हाथो में भगवा ध्वज लिए युवा जमकर थिरकते नज़र आये। साथ ही नरसिंह मंदिर पहुंच कर यात्रा में उपस्थित सभी नागरिकों को अल्प आहार कराया गया। इस अवसर पर सर्व हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर मंडी अध्यक्ष सज्जन सिंह यादव दीपक यादव राम कुमार कुशवाहा उदयवीर यादव वीरेंद्र यादव फौजी सुल्तान सिंह मौर्य जिनेंद्र जैन मिंटू शर्मा पंकज कुशवाहा दिलीप कुशवाह अजय कुशवाह आदित्य चौहान मोहन यादव नितिन यादव मनोज यादव श्री कृष्ण यादव शैलेंद्र यादव धर्मेंद्र यादव रामू कुशवाह पवन राठौड़ राजू मिश्रा वकील यादव प्रबल यादव दिलीप यादव श्याम सुंदर यादव महेश दद्दा रानू अग्रवाल आदि लोग सम्मिलित हुए
Report- Ajay Kushwah (Chief Editor)
Mau Tv News
0 टिप्पणियाँ