सागर : अजाक्स संघ जल्द करेगा जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन, संयुक्त संचालक को पत्र लिखने के बाद भी नहीं हुई कारवाही | Mau Tv News

संवादाता - रामबाबू पटेल सागर
सागर| एससी एसटी के छात्र छात्राओ से शाला विकास शुल्क के नाम पर खुले आम सभी स्कूलो के प्राचार्यो द्वारा की जा रही अवैध पैसो की बसूली,जिस सम्बंध मै अजाक्स संघ के प्रांतीय सचिव ने संयुक्त संचालक को पत्र लिखा था कि व पूरे मामले मै संयुक्त संचालक सागर को अवगत कराकर सागर जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह की भी भूमिका होने की बात की गई थी मगर पत्र के बाद किसी भी प्रकार कोई कार्यवाही न संयुक्त संचालक द्वारा की गई न ही जिला शिक्षा अधिकारी सागर द्वारा की गई है जबकि गरीब एससी एसटी के कई छात्र छात्रा ऐसे भी है जो पैसे न देने पर एडमीशन तक नही करा पाये शासन इन वर्गो को निशुल्क शिक्षा दी रही व मगर शासन के नियमो को ताक पर रखकर पूरे सागर जिले में खुले आम इन्ही वर्गो के बच्चो से पैसे की बसूली हो रही पूरे मामले मै जिला शिक्षा अधिकारी सभी लापरवाह प्राचार्यो पर कार्यवाही तो दूर संरक्षण और देकर दम दे रहे कि जब तब हम है किसी कोई समस्या नही होगी अपनी लम्बी पकड है नेताओ से अपनी सरकार है पूरे मामले मै अजाक्स संघ ने अपने सगठन के प्रदेश स्तर तक यह सारी बाते बताई तो संगठन द्वारा निर्णय लिया गया है कि जल्द ही सागर जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ पूरे जिले भर से ब्लाक तहसील स्तर तक के पद्धाधिकारी संगठन के समस्त कर्मचारी एक होकर धरना पर बैठकर प्रदर्शन करेगे जब तक डीईओ व समस्त लापरवाह प्राचार्यो पर कार्यवाही नही होती जल्द ही बडा आन्दोलन होगा
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ