सागर| नवदुर्गा महोत्सव के दौरान कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने रहली विकासखंड के टिकी टोरिया मंदिर पहुंचकर सिंह वाहिनी देवी की पूजा अर्चना की एवं सागर जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्ति की प्रार्थना की कलेक्टर दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ टिकीटोरिया मंदिर पहुंचकर 551 सीढ़ियां चढ़कर मां सिंह वाहिनी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और जिले को सुख समृद्धि एवं कोरोना संक्रमण से मुक्ति हेतु प्रार्थना की इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री जितेंद्र पटेल ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री राजेश पटेरया एसडीओपी एके पांडे, तहसीलदार श्री संदीप तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक समीर सौरव ने मंदिर प्रांगण में कानून व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि नवदुर्गा महोत्सव के दौरान कहीं भी भीड़ एकत्र ना हो और कोविड-19 का पालन करते हुए दर्शन सुनिश्चित कराए जाए।Report - Rambabu Patel (Sagar)
0 टिप्पणियाँ