सागर : नोटिस देने के बाद देवरी नगर पालिका ने चलाया वसूली अभियान | Mau Tv News

 

देवरी| देवरी संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल के निर्देशानुसार एवं संभागीय आयुक्त की समीक्षा बैठक मैं अति निम्न वसूली के कारण नगर पालिका देवरी द्वारा वसूली अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे बस स्टैंड और मुख्य मार्गों के दुकानदारों को नोटिस तामिली एवं कई दिनों की मुनादी उपरांत दुकान निरस्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, नगरपालिका देवरी द्वारा आवंटित दुकान पर दुकानदार की जगह अन्य व्यक्ति के पाए जाने पर पंचनामा बनाकर विधिक कार्यवाही करनी की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसी बीच नीलम सिंह को आवंटित दुकान पर अन्य व्यक्ति बंटू स्वामी पिता विशेष स्वामी काबिज पाया गया जिससे इस दुकान को सील करने की कार्यवाही की गई है। दुकानदारों से 5 से10 सालों का किराया बाकी होने वसूली की कार्यवाही की जा रही है, जबकि नगरपालिका द्वारा आवंटित दुकानों को अन्य लोगों को बेचे जाने पर मध्य प्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी जिसमे पुलिस एवं न्यायालय कार्यवाही के भी प्रावधान है इस कार्यवाही के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी, राजस्व प्रभारी कामरान खान मनोज गुरु उत्तनपद रिछारिया बबलू  प्रजापति के डी नामदेव सहित पुलिस बल मोजूद रहा।

Report - Rampal Thakur (Sagar)
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ