सागर| वैक्सीनेशन महाअभियान 4 में सागर जिले को शत-प्रतिशत वैक्सीनेट करने के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन द्वारा जैसीनगर विकासखंड के दूरस्थ ग्राम में बने वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया।अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने जैसीनगर विकासखंड के दूरस्थ ग्राम हिंन्नपुर, डूंगरिया, बंजरिया ,साजी, गेहूंरास ,पढ़रई सरकडी, सेमाडाना ,सट्टाडाना, ओरिया आदि ग्राम में बने वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया और वैक्सीनेशन कराने के लिए व्यक्तियों को जागरूक किया।अपर कलेक्टर श्री जैन ने वैक्सीनेशन टीम को भी हौसला बढ़ाया अपर कलेक्टर श्री जैन ने जैसीनगर के दूरस्थ ग्राम अंचल में पहुंचकर ग्रामों मैं जागरूकता हेतु ग्राम के गणमान्य नागरिकों एवं शासकीय कर्मचारियों के साथ भ्रमण भी किया और वैक्सीनेशन कराने के लिए समझाइश दी।
Report - Rambabu Patel
0 टिप्पणियाँ