भिण्ड : कलेक्टर से मिलने पहुंचे संकुल प्राचार्य की प्रताड़नाओं एवं भ्रष्टाचार से परेशान शिक्षक, प्राचार्य के खिलाफ सौंपा ज्ञापन | Mau Tv News

संकुल प्राचार्य बने हिटलर, सेवा शुल्क के बिना नहीं करते कोई काम


मौ| मौ शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संकुल प्राचार्य रामराज सिकरवार की प्रताड़नाओं एवं भ्रष्टाचार की नीति से ऊब कर परेशान शिक्षक भिंड कलेक्टर से मिलने पहुंचे जहां पर उन्होंने बताया की प्राचार्य महोदय आए दिन शिक्षकों की परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं साथ ही शिक्षकों ने कलेक्टर को अपनी अपनी परेशानियों से अवगत कराते हुए प्राचार्य के खिलाफ ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमोद श्रीबास ने शिकायती आवेदन देकर कहा  की संकुल प्राचार्य द्वारा मुझे मानषिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है । संकुल प्राचार्य मेरे प्रति व्यक्तिगत  द्वेष की भावना रखते है इसलिए मेरा एरियर नही  निकाल रहे है जब इस संबंध में मैं संकुल प्राचार्य से मिलने गया तो उन्होने मुझे कार्यालय से गाली देकर भगा दिया और कहा कि दुबारा यहाँ दिखायी दिए तो शासकीय कार्य मे बाधा का केस दर्ज करवा दूँगा। तथा दूसरे शिकायत कर्ता परमाल बेशय माध्यमिक शिक्षक द्वारा शिकायत कर कलेक्टर महोदय को  बताया गया की संकुल प्राचार्य रामराज सिकरबार द्वारा मेरी रुकी हुई बेतन बृद्धि नही लगाई गई है जबकि श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार आदेश क्रमांक/परीक्षा/निरी/2020/5574/19.09.2020के अनुसार प्राथी की बेतनबृद्धि खोलने का आदेश दे दिया है जब इस संबंद में संकुल प्राचार्य  से सम्पर्क किया तो उन्होंने पैसो की मांग की और कागज लेने से मना कर दिया तथा जब कागज मेने स्वयं डाक से संकुल पर भेजे तो संकुल प्राचार्य ले नोटिश देकर बताया कि आपने कोरे कागज भेजे है। एवं तीसरे शिकायतकर्ता संतोष जाटब माध्यमिक शिक्षक ने अपने शिकायती आवेदन  में बताया कि संकुल प्राचार्य द्वारा मुझे जातिगत रूप से संबोधित करके बोला जाता है। संकुल प्राचार्य द्वारा साथी कर्मचारियों से जातिगत द्वेष भाबना रखते हुए कर्मचारियों के साथ गाली गलौच किया जाता है।इसी स्तिथि को देखते हुए आज हम सभी शिक्षकों को भिंड आने पर मजबूर होना पड़ा साथ ही शिक्षकों ने कलेक्टर महोदय से अपनी शिकायतों का निराकरण कर संकुल प्राचार्य के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी से पता चला है भिंड कलेक्टर सतीष कुमार एस ने शिक्षकों के ज्ञापन का जबाव देते हुए कहा की आप निश्चिंत रहें आपके संकुल से भ्रष्टाचार एवं द्वेष भावना दोनों का जल्द ही अंत होने वाला है


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ