भिंड: संकुल प्राचार्य से हमारी जान को खतरा है :- Abvp नगर इकाई नगर मौ | Mau Tv News

शिकयतकर्ताओं पर पर बनाया जा रहा दबाव ए.बी.वी.पी ने शेयर किया वीडियो 

मौ| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई मौ ने एक संयुक्त वीडियो शेयर करके कहा है जिसमें उन्होंने कहा कि मौ शासकीय बालक विद्यालय मौ के संकुल प्राचार्य रामराज सिकरवार जी से हमारी जान को खतरा है, 

यह भी पढ़िए - भिंड : संकुल प्राचार्य रामराज सिकरवार के द्वारा कर्तव्यों का पालन न करने के सम्बंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कलेक्टर को सौपा 11 सूत्रीय ज्ञापन

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भिंड कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर मौ संकुल की समस्याओं से अवगत कराया था जिसमें उन्होंने संकुल प्राचार्य रामराज सिकरबार के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज दर्जनों शिकायतों का निराकरण, विद्यालय की कमियों को दूर करने की बात कही थी साथ ही इस बात की शिकायत उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर भी की थी। इन्ही शिकायतों के चलते संकुल प्राचार्य रामराज सिकरवार एवं उनके सहयोगियों द्वारा लगातार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं एवं शिकायतकर्ताओं पर शिकायतों को वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है यह बात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मौ के नगर अध्यक्ष ,नगर मंत्री, ओर नगर इकाई ने सयुक्त रूप से एक वीडियो भेजकर कही, साथ उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों को शारीरिक एवं मानसिक किसी भी प्रकार की क्षति पहुंचती है तो उसके जिम्मेदार स्वयं प्राचार्य श्री  रामराज सिकरवार जी होंगे और अगर हमारी शिकायतों का निराकरण नहीं किया गया तो abvp कार्यकर्ता भविष्य में उग्र आंदोलन करेंगे ।

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ