गोटेगांव - सहयोग क्रीड़ा मंडल एवं मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में राष्ट्रीय प्रो कबड्डी, क्षेत्रीय कबड्डी, महिला कबड्डी एवं अन्य एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का क्रम जारी है। सहयोग क्रीड़ा मंडल के 41वें सोपान में आयोजित 30 लाख रुपए इनाम की प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर वरिष्ठ जन सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पंचायत ,ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री म. प्र. शासन प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि वरिष्ठजनों के आशीर्वाद से आने वाली पीढ़ियां इस खेल परंपरा को और अधिक आंगे बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं और इस आयोजन की भव्यता में गोटेगांव के नागरिकों का समर्थन एवं स्नेह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर उन्होंने एस.के.एम.जी. खेल रत्न 2025 के सम्मान से वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया और कहा कि खेल आयोजन के साथ खिलाड़ियों का सृजन सबसे बड़ी आवश्यकता है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक महेंद्र नागेश ने भी वरिष्टों का सम्मान करते हुए सभी की सहभागिता का निवेदन किया। प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर अखिल भारतीय पुरुष कबड्डी का शुभारंभ करते हुए बरगी विधायक ठाकुर नीरज सिंह लोधी ने कहा कि छोटे स्थान पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन होना आयोजन समिति की कर्मशीलता को प्रदर्शित करता है
पुरुष कबड्डी में राष्ट्रीय खिलाड़ियों का आगमन
आयोजन समिति की ओर से जानकारी देते हुए जालम सिंह पटेल मुन्ना भैयापूर्व राज्यमंत्री ने बताया कि प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर अखिल भारतीय पुरुष कबड्डी के लीग मैच प्रारंभ हुये जिसमें राष्ट्रीय एवं प्रो. कबड्डी खिलाड़ियों के प्रतिनिधित्व में 24 से अधिक टीमों का गोटेगांव आगमन हुआ है। बताया गया है कि राष्ट्रीय कबड्डी में आदिनाथ गबले युवा पलटन मुंबई, इंडियन नेवी, बाबा प्रेमदास रंधाना क्लब, पाई स्पोर्ट्स सेंटर, लखन मांजरा स्पोर्ट्स सेंटर, राजीव गांधी स्पोर्ट्स सेंटर रोहतक, बी.बी.डी. बुलंदशहर, पटियाला रेलवे, युवा एकता लखावटी ,पंजाब मनप्रीत खारा फरीदकोट, एयर फोर्स दिल्ली, नीरगुलिया एकेडमी, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बारंगगांव महाराष्ट्र ,नरवाल अकैडमी,
गोहाना शास्त्री क्लब हरियाणा, यूपी योद्धा .पंजाब यूनिवर्सिटी, तमिल तलाइवाज, महेला क्लब आंध्रा, आर्मी ग्रीन, वेस्टर्न कमांड दिल्ली, बंगाल वॉरियर्स, यादव अकैडमी नागपुर एवं एमपी इलेवन मध्य प्रदेश को शामिल किया गया है।
म.प्र. सरकार के मंत्री, सांसदों एवं विधायकों का आगमन
प्रतियोगिता के विभिन्न दिवस में मध्य प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री गण, सांसद गण एवं विधायकों का आगमन हो रहा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्म जयंती पराक्रम दिवस की अवसर पर आयोजित समापन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ पंचायत ग्रामीण एवं श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, सहकारिता खेल मंत्री विश्वास सारंग, खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह, छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, दमोह सांसद राहुल सिंह, तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह, गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश, बरगी विधायक नीरज सिंह, पूर्व विधायक एनपी प्रजापति, पूर्व विधायक संजय शर्मा सहित नरसिंहपुर जिले के नगरीय एवं ग्रामीण निकायों के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे
आयोजन समिति में कार्यक्रम में उपस्थित की अपील
समापन समारोह की अध्यक्षता सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव के संस्थापक सदस्य मुलाम सिंह पटेल भैयाजी द्वारा की जावेगी। मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के सचिव इंजीनियर सरदार सिंह पटेल ने सभी आगंतुकों का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष दादूराम पटेल, स्थाई समिति के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद जैन व्यवस्थापक एवं सचिव प्रबल सिंह पटेल युवा आयोजन समिति के अध्यक्ष अनीश खरिहानी सभी खेल प्रेमी दर्शकों एवं नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ