बेरसिया| मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध राजधानी भोपाल जिले के विभाग में डीईओ की कड़ी लापरवाही सामने मिली है वर्ग 1 के अतिथि शिक्षक का नाम हटा विद्यालय से बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी डी ए ओ नहीं दे रहे ध्यान प्रार्थी कैलाश साहू ने बताया है कि वह वर्ग 1 के शिक्षक हैं उनका नाम विद्यालय से किसी कारणवश हटा दिया गया है इसकी जानकारी छात्र प्रकोष्ठ के प्रांत सह मंत्री राजकुमार विश्वकर्मा को लगते हैं भोपाल डी ई ओ सर से चर्चा की लगभग 5 बार चर्चा करने के बाद भी इस विषय पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया एवं छात्र प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है अगर शीघ्र अति शीघ्र अतिथि शिक्षक बेहद परेशान है उसके नाम को अगर नहीं जोड़ा गया तो छात्र प्रकोष्ठ शीघ्र ही और आंदोलन कर डीईओ कार्यालय की तालाबंदी करेगी डीईओ सर को जानकारी मिलते ही इस विषय पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया गया यह डीईओ की कड़ी लापरवाही है अतिथि शिक्षक इसी विषय को लेकर बेहद परेशान है यह मामला बेरसिया तहसील में आने वाले विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नायसमंद विद्यालय का मामला है इसके बावजूद प्राचार्य ने विद्यालय से लिख कर भी दे दिया है कि उनके नाम को जोड़ा जाए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है !
Mau Tv News
भोपाल से राजकुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट.
0 टिप्पणियाँ