सतना- केसली में तहसीलदार की सख्ती, लोगों को बीच सड़क पर बनाया मुर्गा | Mau TV News

केसली- कोरोना की चैन तोड़ने के लिए प्रशासन अब सख्त हो चला है, और बेवजह घूमने वालो के साथ अब सख्ती से पेस आ रहा है।

 

 

केसली में लगातार पुलिस विभाग ओर राजस्व अमले के द्वारा लोगों को रोको टोको अभियान के तहत रोक कर सड़क पर घूमने का कारण पूछकर समझाइश दी जा रही है और जो लोग बेवजह सड़क पर निकल रहे हैं उनके साथ सख्ती से पेश आ रहे हैं। जो लोग बेवजह सड़क पर घूम रहे हैं उनको बीच सड़क पर उठक बैठक लगवाकर मुर्गा बनाया जा रहा है। तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी द्वारा लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है और बेवजह घूमने वालों को मुर्गा भी बनाया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि सभी ग्रामवासी घर में रहे और चालानी कार्रवाई और बीच सड़क पर मुर्गा बनने से बचें।


         Mau Tv News

राजकुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ