भोपाल - कुमारी निकिता सोलंकी बनी अखिल भारतीय छात्र प्रकोष्ठ महासभा बेरसिया की नगर अध्यक्ष | Mau tv news

 



बेरसिया - अखिल भारतीय छात्र प्रकोष्ठ महासभा के प्रांत सह मंत्री राजकुमार विश्वकर्मा की अनुशंसा पर एवं भोपाल जिला संगठन मंत्री कुमारी उमा राजपूत की अनुशंसा पर एवं जिला संयोजक कुमारी शीतल जी सोलंकी की अनुशंसा पर अखिल भारतीय छात्र प्रकोष्ठ महासभा की कु. निकिता सोलंकी को बेरसिया नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं उनके द्वारा बताया गया कि वह संगठन को एक नवीन दिशा प्रदान करेंगे एवं अपने पूर्ण ईमानदारी के साथ लग्न के साथ कार्य करें इस शुभ अवसर पर उन्हें समस्त अखिल भारतीय छात्र प्रकोष्ठ महा सभा के कार्यकर्ताओं के द्वारा बधाइयां दी है !

         Mau Tv News

राजकुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ