भोपाल - कुमारी हर्षिता जोशी बनी भोपाल अखिल भारतीय छात्र प्रकोष्ठ महासभा जिला छात्रा प्रमुख |Mau TV News

 


शमशाबाद - अखिल भारतीय छात्र प्रकोष्ठ महासभा के प्रांत सह मंत्री राजकुमार विश्वकर्मा की अनुशंसा पर एवं भोपाल जिला संगठन मंत्री कुमारी उमा राजपूत की अनुशंसा पर अखिल भारतीय छात्र प्रकोष्ठ महासभा की कुमारी हर्षिता जोशी जी को जिला छात्रा प्रमुख नियुक्त किया गया एवं उनके द्वारा बताया गया कि वह संगठन को एक नवीन दिशा प्रदान करेंगे एवं अपने पूर्ण ईमानदारी के साथ लग्न के साथ कार्य करें इस शुभ अवसर पर उन्हें समस्त अखिल भारतीय छात्र प्रकोष्ठ महा सभा के कार्यकर्ताओं के द्वारा बधाइयां दी है ।


Mau tv news 

रिपोर्ट - राजकुमार विश्वकर्मा



Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ