जेवर (उ. प्र.) ग्रेटर नोएडा निकटवर्ती गांव चोरोली मे मंगलवार को रामवीर और उसके पुत्र पंकज उर्फ़ आशिक अपने ही परिवार ओमवीर से विवाद हो गयाइसे लेकर ओमवीर पक्ष के लोगो ने तीन राउंड फायरिंग कर दी इसमें रामवीर को दो व उसके पुत्र आशिक को एक गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जब ग्रामीण घायलों को जेवर के निजी अस्पताल लेकर पहुचे तो चिकित्सको ने पंकज को मृत घोषित कर दिया और उसके पिता को गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया पंकज उर्फ़ आशिक की शादी जिला बुलन्द शहर के गांव धनोरा से 14 मई को होनी थी वही आशिक की बहन की शादी जिला पलवल के गांव जलाहक से 9 मई को होनी थी परिवार इसकी तैयारी में जुटा था ।
कोतवाली प्रभारी उमेस बहादुर सिंह ने बताया चोरोली निवासी शैलेश उर्फ़ कमलेश पत्नी रामवीर के अलावा परिवार के महेंद्र सिंह व विजेंद्र ने अपने ही परिवार के ओमवीर पुत्र रोहित , शौरभ गोरभ पुत्र महावीर ,जगवीरी उर्फ़ लुड़कन पत्नी वीर सिंह ने एक राय होकर रामवीर व
उसके पुत्र पंकज उर्फ़ आशिक के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी पुलिस ने आज मुख्य आरोपी व उसके सथियो के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
Mau Tv News
रिपोर्ट - इदरीश जेवरी
0 टिप्पणियाँ