पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला पुलिस नहीं लिख रही एफ आई आर

 भिण्ड पत्रकार आनंद कुशवाह पर जानलेवा हमला पिस्टल से चलाई गोली

भिंड डी एस पी के करीबी हैं आरोपी

भिण्ड- भिंड नगर में एम जे एस कॉलेज के पास टीवी चैनल पत्रकार आनन्द सिंह कुशवाह पर गोली चलाकर जन से मारने की कोशिश की गई  जिससे कि वह बाल - बाल बचे और वहां से भाग निकले और पुुुुलिस थाने पहुचकर अपनी एफ आई आर की बात कही तो उनकी कोई सुनवाई नहींं गई  सूत्रों केे अनुसार पता चला है कि आरोपी  मोनू कुशवाह,केपी कुशवाह भिंड  डी एस पी के बेेेेहद खास होने की वजह से पुलिस FIR दर्ज नही कर रही 

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ