गुमशुदा बच्चे को दल बल के साथ मौ पुलिस ने ढूड निकाला
मौ थाना क्षेत्र मौ के वार्ड क्रमांक 9 में एक 5 वर्षीय बच्चा अनिकेत यादव पुुत्र बंटू यादव वार्ड क्रमांक 9 घर से 5 बजे का गुम हो गया था परिजनों ने उसको जगह जगह ढूंढा वह कहीं नहीं मिला फिर बाद मे जब परिजनों ने मौ थाने में 8 बजे आकर उप निरीक्षक रामबाबू यादव को बताया तो उन्होंने बिना किसी देर किए अपनी पूरी टीम ब दल बल के साथ बच्चे को खोजा जल्द ही सफलता हासिल की श्री सीएम साहब की मुस्कान योजना के तहत 10 मिनट मैं ही बच्चे को खोज निकाला बताया जा रहा है कि बच्चा अपने घर की छत पर छिपा हुआ था और घरवाले ना जाने कहां कहां ढूंढ रहे थे बच्चा मिलते ही घर वाले बहुत खुश हुए बच्चे के परिजनों ने एसआई श्री यादव का धन्यवाद किया जब से श्री यादव ने मौ थाने की कमान संभाली है तब से पूरे क्षेत्र में चोरी लूट जैसी वारदातें बिल्कुल नहीं हो रही हैं शांति का माहौल बना हुआ है व्यापारी वर्ग भी श्री यादव के कारनामों से खुश है इस सफलता में इनके साथ एसआई अभिषेक सिंह, एएसआई गुबरेले दीवान सिंह गुर्जर, जहीर खान, नरेंद्र गुर्जर, इरशाद अली खान आदि लोगों की अहम भूमिका रही
Mau Tv News
मौ से KD Yadav की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ