सहकारिता मंत्री भदौरिया ने किया कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ
अत्याधुनिक कोविड 19 आईसीयु का भी किया उद्घाटन
भिण्ड जिले में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रवंधन मंत्री डॉ अरविन्द भदौरिया एवं क्षेत्रीय विधायक श्री संजीव सिंह की उपस्थिति में हुआ। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा राष्ट्र स्तर से टीकाकरण का उद्घाटन लाइव प्रसारण के माध्यम से किया गया। जिला चिकित्सालय के वार्डबाय के पद पर कार्यरत श्री सोनल कुमार को कोविड-19 वेक्सीन का पहला टीका सुरक्षित तरीके से लगाया गया। टीकाकरण प्रारंभ होने से एक बजे तक 40 से अधिक लोगो को सुरक्षित तरीके से टीकाकरण किया जा चुका था। मंत्री डॉ भदौरिया ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओ को देखकर कार्य की सराहना की। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रवंधन विभाग मंत्री श्री अरविन्द भदौरिया एवं क्षेत्रीय विधायक श्री संजीव सिंह ने जिला अस्पताल में नवनिर्मित अत्याधुनिक कोविड-19 आईसीयू का भी फीता काटकर उद्घाटन कर उसका अवलोकन किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर, एसडीएम भिण्ड-अटेर श्री उदयसिंह सिकरवार, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा, सविलि सर्जन डॉ अनिल गोयल, अधिकारी/ कर्मचारीणग, मीडिया कर्मी एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित थे सहकारिता मंत्री डॉ श्री अरविन्द भदौरिया ने सभी से अपील की है, कि कोविड वैक्सीन सुरक्षित है, सभी हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर बिना झिझक के यह सुरक्षित वैक्सीन लगवाये। प्रातः11 बजे से टीकाकरण प्रारंभ हुआ, जिसमे प्रथम दिवस 100 लाभार्थियों को टीका दिए जाने की सूची कोविन पोर्टल द्वारा जनरेट की गयी। लाभार्थी को एक दिन पूर्व मेसेज से अवगत कराया जा रहा है, जिसमे स्थान और दिनांक की जानकारी और वेक्सीनेटर का नाम आदि जानकारी प्राप्त होगी। टीका लगने के बाद सभी लाभार्थियो को ओबजर्वेशन कक्ष में 30 मिनट तक रुकने की व्यवस्था रखी गई।
Mau Tv News
भिण्ड से आनन्द सिंह कुशवाह की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ