फिर एक्शन मूड में दिखे प्रदेश के मुखिया शिवराज ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर संदीप माकन एवं कटनी एसपी ललित शाक्यवार की छुट्टी
भोपाल- ग्वालियर में सफाई कर्मचारियों के वेतन में देरी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस से कहा कि इनका (कमिश्नर) बहुत हो गया। इनकी छुट्टी करो। ग्वालियर में तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते तीन दिन से कचरा नहीं उठा है। हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने गाड़ियों में भरा कचरा भी सड़कों पर फेंक दिया। कर्मचारी सांसद विवेक शेजवलकर के घर के सामने धरने पर भी बैठ गए थे। कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस के बाद ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर एवं कटनी एसपी की छुट्टी कर दी
ब्यूरो रिपोर्ट मौ टीवी न्यूज़
0 टिप्पणियाँ