Bhopal -:नई दिल्ली मे कराटे प्रशिक्षिका खुशी राजपूत को वुमन एक्सम्प्लर अवॉर्ड से नवाजा गया।The State Halchal News

भोपाल-: शहर की ब्लैक बेल्ट कराटे प्रशिक्षिका खुशी राजपूत को दिल्ली में वुमन एक्सम्प्लर अवॉर्ड से नवाजा गया। वह तिनका सामाजिक संस्था की शाखा भोपाल में खेलों के माध्यम से लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही हैं।
*खुशी राजपूत के कार्यों में शामिल हैं:*  बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कराटे प्रशिक्षण देना।सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श, माहवारी, महिला सुरक्षा, स्वतंत्रता, कर्तव्य और अधिकार जैसे विषयों पर युवाओं को जागरूक करना समुदाय के साथ काम करके लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना *वुमन एक्सम्प्लर अवॉर्ड* यह अवॉर्ड सीआईआई फाउंडेशन द्वारा देश भर में वंचित तबकों के लिए कार्य करने वाली महिला प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए दिया गया। देश भर से 440 से अधिक आवेदनों में से 20 महिलाओं का चयन हुआ था, जिन्हें नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में आयोजित एक गरिमामयी *कार्यक्रम में केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा सम्मानित किया गया।* तिनका सामाजिक संस्था को बधाई
 संस्था के सचिव मना मंडलेकर ने खुशी राजपूत को इस अवॉर्ड से सम्मानित होने पर बधाई दी है *खुशी ने दिया श्रेय* खुशी राजपूत ने इस जीत का श्रेय मना मंडलेकर को दिया है और कहा है कि उनकी प्रेरणा और समर्थन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की। हमें उम्मीद है कि खुशी राजपूत की यह उपलब्धि अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करेगी और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करेगी


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ