गोटेगांव-:तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विधायक महेन्द्र नागेश ने जल संरक्षण व संवर्धन के उद्देश्य से गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भामा के ग्राम खुर्शीपार में बिहारी ठाकुर के खेत में खेत- तालाब योजना के अंतर्गत भूमिपूजन किया। इस दौरान सामूहिक श्रमदान भी किया गया।खेत- तालाब योजनांतर्गत बिहारी ठाकुर के खेत में खेत- तालाब बनाया जा रहा है, जिसका भूमिपूजन विधायक महेंद्र नागेश ने किया। खेत तालाब का यह कार्य जल संरक्षण व संवर्धन के लिए किया जा रहा है। तालाब बन जाने से वर्षा जल के संग्रह व भू- जल स्तर में बढ़ोत्तरी होगी।विधायक श्री महेन्द्र नागेश ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चला रही है। इस अभियान में हम सभी को एक साथ मिलकर जल संरक्षण व संवर्धन के लिए कार्य करने की जरूरत है। इस अभियान की सफलता हेतु हम सभी को इसमें शामिल होना होगा। अभियान के दौरान जल स्रोतों की साफ- सफाई व जीर्णोद्धार, जल संरचनाओं का निर्माण सहित अनेक कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे वर्षा जल को संचय किया जा सके। इससे हमारी आने वाली पीढ़ी को पानी के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने सभी से इस अभियान में बढ़चढ़कर लेने की अपील की।इस अवसर पर मणिनागेन्द्र सिंह फ़ाउण्डेशन के सचिव सरदार सिंह पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोटेगांव वर्षा झारिया,पंकज चौकसे,देवदत्त पचोरी,अभिषेक पटेल, मप्र जनअभियान परिषद के समन्वयक प्रतीक दुबे, सरपंच मेलाराम,सूरत सिंह पटेल, अन्य जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे
संवाददाता - रामबाबू पटेल गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ