गोटेगांव -: सोमवार को पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल का जन्मदिवस कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और समर्थकों द्वारा भव्य और हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। सुबह से लेकर देर शाम तक बधाइयों का सिलसिला जारी रहा, जहां निवास स्थान एवं एस.आर.जी. कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा देखने को मिला।
पूजन-अर्चन और आशीर्वाद से हुई शुरुआत
अपने जन्मदिवस के पावन अवसर पर जालम सिंह पटेल ने सबसे पहले माता-पिता एवं बड़े भाई के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद ग्रहण किया। इसके बाद धार्मिक अनुष्ठान करते हुए कन्या पूजन किया गया। उन्होंने नगर देवता श्री देव ठाकुर बाबा महाराज जी की आरती की और फिर बगासपुर स्थित श्री श्री बाबा श्री जी आसन जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। पूरे विधि-विधान और श्रद्धा के साथ किए गए इन धार्मिक आयोजनों ने जन्मदिन को एक आध्यात्मिक स्वरूप प्रदान किया।
शुभचिंतकों एवं कार्यकर्ताओं का उमड़ा सैलाब
श्री पटेल के निवास एवं एस.आर.जी. कार्यालय में कार्यकर्ताओं, समर्थकों, मित्रों और शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। सभी ने फूल-मालाएं, साल और श्रीफल भेंट कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस मौके पर केक काटने का आयोजन भी किया गया, जहां सभी ने मिलकर जन्मदिन का उत्सव धूमधाम से मनाया। शहर के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी श्री पटेल से भेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ दीं। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ उत्साहपूर्वक जश्न मनाया, जिससे संपूर्ण वातावरण जन्मोत्सव के उल्लास से सराबोर हो गया।
समर्थकों में खासा उत्साह, श्री पटेल ने जताया आभार
पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल के जन्मदिवस को लेकर उनके समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिला। सुबह से लेकर शाम तक कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों ने मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और उनके दीर्घायु एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री पटेल ने भी इस असीम स्नेह और सम्मान के लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समर्थकों और कार्यकर्ताओं का प्रेम ही उनकी असली ताकत है, और वे सदैव समाज और क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे
संवाददाता - रामबाबू पटेल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ