शाजापुर -: दैनिक अग्रसोच कालापीपल परिवार के द्वारा अनेक उत्कृष्ट कार्य पत्रकार दीपक अग्रवाल
के द्वारा किए गए हैं जैसे की सिविल अस्पताल में परेशान मरीज का इलाज करवाना अकोदिया के आसपास एक्सीडेंटल केस कहीं से भी आ जाता है जिनके परिवार समय पर नहीं पहुंच पाते हैं उनका इलाज समय पर करवाना एवं शासकीय योजनाओं का गरीब परिवारों को लाभ दिलवाना एवं सामाजिक धार्मिक कार्य में आगे रहकर सहयोग करना ऐसे नगर के लोकप्रिय सबके मददगार मिलनसार हसमुख
पत्रकार दीपक अग्रवाल को सम्मानित अग्र सोच परिवार के संपादक आशीष जी गुप्ता कालापीपल विधायक घनश्याम जी चंद्रवंशी पत्रकार बबलू जी जायसवाल नगर परिषद पानखेड़ी अध्यक्ष जयप्रकाश जी अग्रवाल जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता जी पवार सहारा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनोज जी दुबे
सुजालपुर एसडीओपी निमेष देशमुख एवं अन्य पत्रकार साथी के द्वारा श्री अग्रवाल का पुष्पमाला दुपट्टा पहनकर एवं कलाम पेन देकर सम्मानित किया गया
एवं सभी ने अग्रवाल के उज्जवल भविष्य की कामना की
संवाददाता - रामबाबू पटेल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ