ग्वालियर: भिंड-इटावा-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-719) को छह लेन बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। दिव्यांग तैराक और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. सत्येंद्र लोहिया ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने राजमार्ग पर बढ़ती दुर्घटनाओं और यातायात की समस्याओं का उल्लेख करते हुए इसे तत्काल छह लेन में परिवर्तित करने की आवश्यकता बताई है। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि मुझे अत्यंत दुख और पीड़ा होती है। जब मैं देखता हूं कि भिण्ड इटावा-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-719) पर आए दिन भीषण सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें कई निर्दोष लोगों की प्रेत्येक दिन जान चली जाती है। यह 108 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-719) अत्यधिक व्यस्त है, और इसकी चौड़ाई अपर्याप्त होने के कारण यातायात बाधित होता है, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।
माननीय महोदय, आपके नेतृत्व में देशभर में आधुनिक एवं उच्चस्तरीय सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। जिससे भारत की प्रगति को एक नई गति मिली है। इसी श्रृंखला में, मैं आपसे विनमृ निवेदन करता हूं कि भिण्ड इटावा-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-719) को भी शीघ्र छह लेन (Six- Lane) में परिवर्तित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए जाएं। यदि इस परियोजना को शीघ्र स्वीकृति दी जाए और डीपीआर (Detailed Project Report) को कम समय में तैयार कर निर्माण कार्य शुरू किया जाए, तो इससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यातायात भी सुगम होगा। जिससे आए दिन भीषण सड़क दुर्घटनाएं से क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी।
श्रीमान महोदय जी आपसे हमारी आशा की किरणे जागती हुई दिख रही है। आपसे विनम्र आग्रह है कि सहानुभूति व सदभाव पूर्वक विचार कर यह केवल मेरी व्यक्तिगत मांग न होकर बल्कि संपूर्ण भिंड-ग्वालियर और आसपास के क्षेत्रों के लाखों नागरिकों की अत्यंत अति आवश्यक मांग है। इसलिए आपसे करबद्ध निवेदन है कि इस विषय पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवही करने का कष्ट करें। इस सहयोग के लिए निवेदक व भिंड-ग्वालियर के लाखों आम नागरिकों आपका सादैव अभारी रहेगे,
राजमार्ग की स्थिति और दुर्घटनाएं:
डॉ. लोहिया ने अपने पत्र में बताया कि 108 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग अत्यंत व्यस्त है, लेकिन इसकी चौड़ाई अपर्याप्त होने के कारण यातायात बाधित होता है। इसके चलते आए दिन गंभीर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें कई निर्दोष लोगों की जान जा रही है। उन्होंने इस राजमार्ग को "मौत का मार्ग" बताते हुए कहा कि इस पर यात्रा करना बेहद खतरनाक हो गया है।
डॉ. लोहिया की मांग:
डॉ. लोहिया ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री से इस राजमार्ग को शीघ्र छह लेन में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि यातायात भी सुगम होगा। उन्होंने परियोजना को जल्द से जल्द मंजूरी देने और डीपीआर तैयार कर निर्माण कार्य शुरू करने की अपील की है।
क्षेत्रीय नागरिकों की मांग:
डॉ. लोहिया ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि यह मांग केवल उनकी व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि भिंड-ग्वालियर और आसपास के क्षेत्रों के लाखों नागरिकों की है। उन्होंने सरकार से सहानुभूति और सद्भावपूर्वक इस पर विचार करने का आग्रह किया है।
सरकार से उम्मीद:
डॉ. लोहिया ने सरकार से सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि इस राजमार्ग को छह लेन में परिवर्तित करने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और विकास को गति मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ