बैतूल -: प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध बैतूल जिले में पर्यटन की अपार संभावना है। पर्यटन विभाग के सहयोग से सापना बोट क्लब की सुविधा जिले में मिली है। यह जिले में जल पर्यटन का सबसे उत्कृष्ट स्थान है। यह विचार बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने शुक्रवार को सापना बोट क्लब का भ्रमण करने के दौरान व्यक्त किए उन्होंने कहा कि सापना बोट क्लब क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। बोट क्लब के अतुल शुक्ला, श्रद्धा शुक्ला ने प्रभारी मंत्री को बोट क्लब , रिसोर्ट के अलावा अन्य सुविधाओं के विस्तार की समग्र जानकारी दी। मंत्री पटेल ने सुझाव दिया कि एडवेंचर गतिविधि बढ़ाने के लिए एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए इस स्थान पर अन्य गतिविधियों का संचालन भी शुरू किया जाए। प्रभारी मंत्री के साथ पहुंचे विद्या भारती के सह संगठन मंत्री अनिल अग्रवाल ने बोट क्लब के संचालकों को पर्यटन सुविधा का विस्तार करने के लिए बधाई देते हुए इसे सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल बनाने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए।
जल पर्यटन का लिया आनंद:
सापना बोट क्लब का भ्रमण करने के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, विद्या भारती के सह संगठन मंत्री अनिल अग्रवाल ने बोट में बैठकर सापना जलाशय में जल पर्यटन का आनंद भी लिया। मंत्री ने सापना बोट क्लब में जल पर्यटन की संभावनाओं का निरीक्षण किया और इसे बैतूल के विकास और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए महत्वपूर्ण बताया
रोजगार के अवसर बढ़ेंगे:
सापना बोट क्लब एवं रिसोर्ट से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होने की संभावना है। जल पर्यटन और इसके सहायक उद्योग जैसे होटल, परिवहन, और गाइड सेवाएं क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। देंगे। सापना जलाशय के प्राकृतिक सौंदर्य और जल संसाधन का उपयोग पर्यटन के माध्यम से करना एक दूरदर्शी कदम है, जिससे क्षेत्र की पहचान राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ सकती है। यह पहल स्थानीय और बाहरी पर्यटकों को आकर्षित करेगी। पर्यटन के माध्यम से जिले की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इस दौरान समाजसेवी संजय पप्पी शुक्ला, टेकचंद साहू, प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य जन एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे
संवाददाता - शशांक सोनकपुरिया, जिला बैतूल (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ