गौरझामर से बागेश्वर धाम पदयात्रा छठवें दिन पहुंची जटाशंकर धाम


गौरझामर 

समस्त बजरंग सेवा हिंदू संगठन के सदस्यो द्वारा गौरझामर से बागेश्वर धाम पदयात्रा 5 जनवरी से प्रारंभ होकर 10 जनवरी को जटाशंकर धाम पहुंची जिसमें बजरंग सेना के सागर जिला अध्यक्ष लालू शर्मा ने बताया गौरझामर से पदयात्रा शुक्रवार को जटाशंकर धाम पहुंची जिसमें बजरंग सेवा के सभी सदस्य जय श्री राम के नारे लगाते हुए कुछ ही दिनों में बागेश्वर धाम पहुंचेंगे जिसमें सदस्य जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव विधानसभा अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल भागीरथ मिश्रा सचिन शर्मा मनोज पटेल हर्षित तिवारी रेवाराम अहिरवार आकाश जैन समस्त बजरंग सेना के सदस्य 
ललित चढ़ार पत्रकार गौरझामर 


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ