Indore Love Jihad : हिंदू नाम बताकर युवतियों को फसता था युवक, हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने पकड़ा | The State Halchal News

Indore | मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है जहां सोहेल नमक युवक लव जिहाद की घटना को अंजाम दे रहा था युवक हिंदू युवतियों को अपना नाम सोनू बताकर उन्हें अपने झांसे में ले रहा था आपको बता दें की सोहेल मारवाड़ी कॉलेज छात्राओं को सस्ते मोबाइल व मोबाइल एसेसरीज को देने की बात कहता और उन्हें अपने चंगुल में फंसा लेता था हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दोपहर सोहेल नाम के व्यक्ति को हिंदू युवती के साथ खंडवा रोड स्थित

Ad:

 एक कैफे में पकड़ा एवं इस पूरी घटना का विवरण उसके साथ बैठी हिंदू छात्रा को बताया तो वह यह सच्चाई जानकर चौंक गई हालांकि युवती ने सोहेल पर एफआईआर करने से इनकार कर दिया है पुलिस सोहेल के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है छानबीन के दौरान पुलिस को सोहेल का फोन चेक करने पर करीब 100 व्यक्तियों के नंबर मिले जिसमें ज्यादातर कॉलेज छात्राएं थी जिन्हें सोहेल सोनू नाम बता कर चैट करता था।

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ