गौरझामर
मतंगेशवर महादेव के पुनीत पावन प्राचीन तीर्थ स्थान बरकोटीकलां मे मकर संक्रांति पर्व के पावन मौके पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक मेला लगेगा मेले की तैयारियां जोरशोर से चल रही है इस सम्बंध मे ग्रामपंचायत बरकोटीकलां के सरपंच प्रतिनिधि अंकुश चौहान व सचिव विजय सिह ने बताया है की इस वर्ष बरकौटी मेले मे श्रृद्धालुओ को दर्शन हेतु तालाब तट स्थितश्री महादेव पार्वती मंदिर ऊंचे पर्वत पर विराजमान माता सिंघवाहिनी देवी मंदिर टौरिया श्री रामदरबार व पावन पुत्र श्री हनुमान मंदिर तक पहुंचने के लिये चाकचौबंद व्यवस्था बनाई गई है जिससे सभी लोग अच्छे से दर्शनो का पावन लाभ ले सके मेले मे दुकानदारों को अपनीअपनी दुकाने प्रतिष्ठान लगाने झूला चकरी हिण्डोलनाआदि हेतु समुचित व्यवस्था बनाई गई है मेले मे बुंदेली लोक विधा को भी देखने का अवसर मेलार्थियो को मिलेगा करीब सप्ताह भर लगने वाले बरकोटी के इस पारम्परिक धार्मिक मेले मे दूर दूर से श्रृध्दालु बडी संख्या मे आते है बता दे की सागर जिले की देवरी तहसील व पुलिस थाना गौरझामर के अंतर्गत बरकोटी कला का यह मेला नेशनल हाईवे 44बरकोटी बससटेण्ड से पश्चिम दिशा में करीब एक किलो मीटर दूर पक्के डामर रोड पर स्थित है जहां पर पैदल व वाहनो से आसानी से पहुंचा जा सकता है
0 टिप्पणियाँ