बैतूल-: आरोग्य भारती के द्वारा विद्यालय स्वास्थ्य प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट स्कूल के सभागृह में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैतूल जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर योगेश चौकीकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना के साथ हुई। इस अवसर पर प्रांतीय आरोग्य मित्र प्रमुख डॉक्टर शैलेंद्र सोनी ने आरोग्य भारती का परिचय कराते हुए बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने, मेमोरी बढ़ाने और प्रातःकाल के टिफिन में शामिल होने वाले खाद्य पदार्थों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि नशे की आदत कैसे बचपन से ही नुकसान पहुंचाती है और नशा मुक्त जीवन जीने के उपाय भी साझा किए।
डॉक्टर योगेश चौकीकर ने बच्चों को भोजन से पहले हाथ धोने के सही तरीके सिखाए और स्वच्छता के महत्व को समझाया। इसके बाद डॉक्टर रीना चौकीकर ने आंखों की देखभाल के लिए टिप्स दिए। उन्होंने त्रिफला के उपयोग से आंखों को धोने और चश्मा हटाने के उपायों पर जोर दिया। श्रीमती नीलम दुबे, प्रांतीय महिला प्रमुख ने गर्भ संस्कार की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि कैसे गर्भ संस्कार के जरिए स्वस्थ जीवन की नींव रखी जा सकती है। अनिल दुबे, नर्मदापुरम विभाग प्रमुख ने बच्चों को सुबह जल्दी उठकर योग, व्यायाम और पढ़ाई की आदत डालने की सलाह दी, जिससे वे अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य सुरेंद्र उदयपुरे ने कहा कि बच्चों को अपने माता-पिता की बातों को मानते हुए अपने भविष्य निर्माण के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने आरोग्य भारती का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा देते हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 10 से 12 शिक्षक और करीब 150 छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने बच्चों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और उन्हें जीवन में बेहतर आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया
संवाददाता - शशांक सोनकपुरिया, जिला बैतूल (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ