श्योपुर-: छात्र युवा संघर्ष समिति द्वारा एमपीपीएससी और ईएसबी में होने वाली भर्ती परीक्षा के खिलाफ छात्रों ने बाइक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया छात्र युवा संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष अभिषेक मीणा कलोनी ने ज्ञापन के दौरान कहा की मध्यप्रदेश में होने वाली हर प्रतियोगी परीक्षाओं में घोटाला हो रहा है और सरकार चुप्पी साध कर बैठी रहती है और प्रदेश के यूवाओ के साथ धोका हो रहा है जहां सरकार हर साल नौकरी देने का जुमला देती है वही छात्रों की यह हालत है की पांच हजार रूपए के रोजगार के लिय भी युवा दर दर भटक रहा है जो भी भर्ती निकलती है उसी में घोटाला हो जाता है और छात्रों का सपना फिर से टूट जाता है कही ना सरकार में बैठे लोग भी इस भ्रष्टाचार में शामिल है इस लिय हर जांच केवल काजगो तक सीमित रह जाती है छात्र युवा संघर्ष समिति ने मांग की है की वर्ग दो शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराई जाए एस आई भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 700 से ज्यादा पदो से कराई जाए एमपीपीएससी प्राथमिक परीक्षा नोटिफिकेशन 700 से ज्यादा पदो के साथ जारी हो कि ईएसबी व अन्य सभी भर्ती परीक्षा में पारदर्शीता सुनिश्चित हो नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया समाप्त की जाए प्रावर्धिक रिजल्ट 87% और 13% समाप्त कर 100% रिजल्ट जारी हो रुके हुए परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी हो सभी परीक्षाओं के अंतिम परिणाम अधिसूचना जारी होने के बाद 12 महीना के अंदर घोषित हो सभी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र बनाने वाली विशेष समिति गठित की जाए जिससे गलत प्रश्नों की संभावनाएं शून्य हो जाए यदि छात्रों की मांग प्रदेश सरकार द्वारा जल्द मानी नही गई तो पुरे प्रदेश में छात्र शक्ति प्रदर्शन करेगी ज्ञापन के दौरान छात्र युवा संघर्ष समिति के लवली मीणा,ओमप्रकाश बंजारा,सुभाष बंजारा,अजय मीणा,सोनू जाटव,रवि प्रजापति,भुवनेश मीणा,बिपिन भईया, शिकर रावत,आकाश योगी,हरिओम सुमन,भूपेंद्र,विष्णु मीणा,विनोद मीणा,अभिषेक मीणा,रोकी मीणा,मधु ,विक्रम मीणा,निक्की प्रजापति,आत्माराम मीणा,दीपू ,श्याम,
अभिषेक जाट,विकास सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, श्योपुर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ