एक फरार आरोपी की तलाश जारी है
दबोह| मामला भिण्ड जिले के दबोह थाना क्षेत्र का है जहां 17-18 दिसंबर की दरमियानी रात अज्ञात लोगों ने बिजपुर निवासी अर्जुनपाल के सीने में गोली मारकर हत्या कर थी। शिकायत के बाद आरोपियों के बिरुध्द थाना दबोह पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। भिण्ड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लहार के मार्गदर्शन में थाना दबोह ने हत्या के मामले का खुलासा कर आरोपियों को भेजा जेल ।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए एसडीओपी लहार ने बताया कि दबोह थाना क्षेत्र में गुजरे मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात में अज्ञात आरोपियों के द्वारा अर्जुनपाल पिता केशरीपाल निवासी बिजपुर की गोली मारकर हत्या की गई आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अनुविभागीय अधिकारी लहार प्रवीण त्रिपाठी के द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलास के लिए थानाh प्रभारी राजेश शर्मा के नेत्रत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम के प्रयास व सक्रीय मुखबिर तंत्र और तकनीकी सहायता से अंधे कत्ल का खुलाशा किया गया है। जिसमें दो आरोपियों को घटना में प्रयुक्त हथियार एक 315 बोर की अधिया व एक खाली खोखा एवं एक प्लेटीना मोटर साईकिल एवं आरोपियों के मोबाईल जप्त किये गये । पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया घटना बाले आरोपियों ने बकरा पार्टी करने के लिये शराब पीकर योजनाबध्द तरीके से ग्राम बिजपुर पहुंचकर मृतक अर्जुनपाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने एक आरोपी 23 दिसंबर एवं दूसरा 24 को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह भी बताया आरोपी मीट मटन और शराब के शौकीन थे इसी की पूर्ति करने के लिए बिजपुर मे जाकर बकरा चुराते समय मृतक अर्जुनपाल के जाग जाने पर गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया था जिसमें एक अन्य आरोपी अभी फरार है जिसकी तलास की जा रही है।
सराहनीय भूमिका – उक्त घटना में थाना प्रभारी राजेश शर्मा, रविन्द्र कुमार, आबिद बेग, रणजीत, सतेन्द्र सिंह,सोनू सिंह तोमर, आनंद कुशवाह, अभिषेक यादव, अजय रजक, आदि की सराहनीय भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ