Narshingpur-:पत्रकार अभय बानगात्री को धमकी मिलने पर आक्रोशित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन। The state halchal News

नरसिंहपुर-: दिनॉक 21/12/2024 दिन शनिवार रात्री 7.30 पत्रकार अभय बानगात्री (संपादक अभयवाणी 'अखबार) के मोबाईल नम्बर 7024404888 पर अनजान नम्बर 8817238673 से कॉल आया और दो बार कॉल आने पर पत्रकार अभय बानगात्री ने इस नम्बर का कॉल नहीं उठा पाये फिर पत्रकार अभय बानगात्री ने इसी नम्बर पर कॉल किया सामने वाले ने कहा कि तुम अभय बानगात्री बोल रहे है पत्रकार ने कहा हा धमकी देने वाले ने कहा कि गरुजी कि बहुत पोस्ट चलाई है तुमने एवं पत्रकार के घर का पता पूँछा एवं धमकाते हुए अपशब्द कहा ।
जिसके बाद पत्रकार ने नरसिंहपुर स्टेशन गंज थाना प्रभारी के नम्बर 8959019007 पर कॉल किया एवं उनहे धमकि देने वाले का नम्बर भी बताया एवं जानकारी भी दी।
सभी पत्रकार ने मॉग कि है किधमकी देने वाले व्यक्ति को तत्काल गिरफतार किया जाए एवं उसके संपर्क किन-किन् लोगो से उसकी कॉल डिटेल कि जांच कि जाए एवं पूरे मामले का जल्द खुलासा किया जाए
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) 



Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ